Instagram पर followers कैसे बढ़ाएं 2023 में

हैलो दोस्तो, कैसे है आप सभी, आज एक बार फिर आप सभी का स्वागत है हमारी बहुत ही प्यारी सी ब्लॉग में । क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम पर कम फॉलोअर्स, कम लाइक्स और कम कमेंट्स से प्रेषण हो। क्या आप भी रोजाना गूगल पर सर्च करते हो ” Instagram par follower kaise badhaye“। तो घबराइए नहीं! आज हम आप सभी से कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के बारे चर्चा करने वाले है, आज हम आपको “इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाएं” जैसे प्रश्नों का उत्तर देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है आज की अपनी इस ब्लॉग को।को।

Instagram पर followers कैसे बढ़ाएं:

Instagram Par Follower Kaise Badhaye:–

दोस्तो इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे फॉलोअर एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। फॉलोअर्स की वजह से आप दुनिया में लोकप्रियता प्राप्त कर सकते हो और फॉलोअर्स जायदा होने की वजह से आप इंस्टाग्राम को एक तरह का कमाई का जरिया भी बना सकते हो। तो चलिए जानते है  इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाएं। आज की हमारी  इस ब्लॉग में आप सीखने वाले है की कैसे  इंस्टाग्राम पर  फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। आज हम आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं के कुछ बहुत ही आसान और सटीक  तरीके बताने वाले है जिससे आप एक साधारण इंस्टाग्राम उपभोगत से एक इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी बन सकते है। यह तो आप जानते ही होंगे की आज के युग में इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि लोगो के बिजनेस और ऑनलाइन पैसे कमाने का एक दुर्लभ जरिया भी बन चुका है। लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने और बिजनेस, इन सबके लिए सबसे जायदा जरुरी है …अकाउंट में बहुत सारे फॉलोअर्स का होना।

आज की इस ब्लॉग को पढ़कर आप वो सबसे सही तरीका सीख चुके होंगे जिससे आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है और इन तरीको को इस्तेमाल करके आप लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूब सारे फॉलोअर्स बटोर सकते हो और ऐसे बहुत से लाइव उद्धरण भी मौजूद है जिन्होंने इन आसान से तरीको को इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाए है।तो चलिए जानते है, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये।

ऐप्स के जरिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं:–

Apps ke jariye instagram par followers kaise badhaye:–

दोस्तो आज कल गूगल ऐप्स स्टोर पर व गूगल ब्राउजर पर बहुत से ऐसे ऐप्स है, जिनको इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अगर आप फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप को या फिर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको  आगाह करदे की आपको अपना पर्सनल अकाउंट बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है।क्युकी  इसमें काफी रिस्क हो सकता है और आपके अकाउंट को हानि होने की पूरी पूरी आशंका है।हो सकता है की आपके अकाउंट को इससे काफी नुकसान हो। 

1.टॉप फॉलो ऐप:–

    TopFollow App:–

यह ऐप आप अपने फोन के मौजूद किसी भी ब्राउजर से इंस्टाल कर सकते हो, जैसे ही आप इस ऐप को इंस्टॉल/डाउनलोड कर लेते है तो इस ऐप को ओपन कर ले और ओपन होने पर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस ऐप में लॉगिन करना है, जैसा की हमने पहले भी आगाह किया है की आप अपने पर्सनल अकाउंट को कभी भी इन ऐप्स में इस्तेमाल न करे , आप सिर्फ अपने एडिशनल अकाउंट को ही इस्तेमाल करे जिस पर आप इस ऐप को टेस्ट कर सकते हो , आप उसी अकाउंट से  ही लॉगिन करे।इस ऐप पर आपको कॉइन जमा करने है जिनको आप अपने फॉलोअर्स में बदल सकते है, कॉइन कमाने के बाद आपको वहां दिख रही प्रोफाइल एवं इंस्टाग्राम आई०डी० को फॉलो करना है और लाइक्स भी करना है। इतना करने के बाद आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है जिससे खुद अकॉउंट फॉलो हो जायेगे। और आपके फॉलोइंग लिस्ट में भी फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे।

इसी के साथ आप इस ऐप को दूसरे दोस्तों, रिश्तेदारों और दूसरे लोगो के साथ इस ऐप को रेफर करके भी अपने फॉलोअर्स कमा सकते है।

2.रियल इंस्टाग्राम ऑटो लाइक ऐप:–

   Real Instagram Auto Likes:–

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं वाली आज की हमारी इस ब्लॉग में आज हम आपको बताने वाले है इस ऐप के बारे में जिसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम के लिए फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।

इस ऐप को आप किसी भी ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते हो, और अगर आप इस ऐप से अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही काम का ऐप हो सकता है। यह ऐप भी दूसरे ऐप्स की तरह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं जैसे प्रसन्न के उत्तर खोजने में यह ऐप काम करेगा,इस ऐप में आपको दूसरे लोगो को फॉलो करके कॉइंस जमा करने है।कमाए गए कॉइंस से आप अपने लिए फॉलोअर्स और लाइक्स दोनो को  बढ़ा सकते है।

3.insta up app:–

   इंस्टा अप ऐप:–

यह ऐप भी फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जाना जाता है, इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सीधा और सरल है। इस ऐप से आप कही भी कभी भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। इस ऐप को आप किसी भी ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते है, अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है।इस ऐप में आपको कोइंस इक्कठे करने होते है ,जिनको आप बाद में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ,लाइक्स और कमेंट्स में बदल सकते है। 

Instagram पर Followers बढ़ाने का नया फार्मूला !

दोस्तों आज के टाइम में हर कोई चाहता है कि मेरे इंस्टाग्राम की आईडी पर बहुत सारे फॉलो वर हो जाए लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका एक ऐसा Hack बताने वाला हूं जिसकी वजह से आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स काफी हद तक बढ़ जाएंगे क्योंकि हर कोई चाहता है यार कि मेरा एक इंस्टाग्राम आईडी पर कॉल लवर अच्छे खासे हैं लेकिन इसमें परेशान होने की बात नहीं है क्योंकि आपका भाई जिंदा है और आपका भाई एक ऐसा तरीका बताने वाला है जिसकी मदद से आप बहुत सारे Followers ला सकते हो अपनी ID पर वैसे बहुत सारे ऐसे फालतू ऐप है जिसकी मदद से फॉलो वर तो बढ़ जाते हैं , लेकिन आप को इन सब से दूर ही रहना है क्यू की ये आपके फ़ोन से काफी Data चुरा लेते है और ये Fake Followers भी मिलते है इस लिए आपको इससे दूर ही रहना है,

 दोस्तों फॉलोअर बढ़ाने के लिए एक नया फार्मूला आपको बताता हूं ?

  • सबसे पहले आप अपनी आईडी को सही तरीके से ऑटोमाइज करो उसकी पूरी सही तरीके से कस्टमाइज करो !
  • आप इंस्टाग्राम पर रेल्स बनाकर उसे डालो और  Reels के डिस्क्रिप्शन में Tags का भी यूज करो !
  • आप अपने इंस्टाग्राम आईडी को सबसे अलग बनाने की कोशिश किया करो !
  • आप कुछ ऐसा यूनिक कॉन्टेंट दो जिसकी वजह से लोगों को बहुत ही पसंद आये जिसकी वजह से आपकी जो Reels हो वह वायरल हो जाए और आपके Followers  पड़ जाए

दोस्तों अगर आप सही तरीके से यह फार्मूला को इस्तेमाल करने में सफल हो गए तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता Followers बढ़ाने से क्योंकि जो तरीका मैं आपको बता रहा हूं यह काफी काम लोग इस्तेमाल करते हैं और उनको रिजल्ट भी मिलता है अगर आप इस चीज को ट्राई करेंगे तो आपको रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएगा 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए:–

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप अलग अलग तरीको को अपना सकते है, ये तरीके कुछ इस प्रकार है….

1. सबसे पहले आपको लगातार पोस्ट डालनी है, इसलिए आपको कोई भी दिन बिना पोस्ट के लिए नहीं छोड़ना है अगर आप रोजाना पोस्ट डालते है तो आपको बता दे की जायदा से जायदा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर पाने के लिए हमेशा ट्रेंडिंग( मुख्य विषय) पर पोस्ट करना है।

2.  आपको हमेशा ऐसी पोस्ट अपलोड करनी है जो आपके यूजर्स को पसंद आये जिससे जायदा से जायदा लोग आपको फॉलो करे न की आपको वह पोस्ट करनी है जो आपकी पसंद की  हो।

3. हफ्ते में आपको एक बार जरूर लाइव वीडियो  करनी है जिससे लोगो में आपकी पहुंच बढ़ेगी। 

4. पोस्ट की पहुंच बढ़ाने के लिए ओरिजनल के साथ साथ “पैड प्रमोशन” यानी पैसे देकर पहुंच बनाने का  तरीका भी इस्तेमाल कर सकते है।

5. Giveaway यानि ( संकेत) करे जिससे दूसरे उपभोगता आपकी पोस्ट की और आकर्षित हो और आपकी पोस्ट में दिलचस्पी दिखाए।आपको अलग अलग तरह के अच्छे–अच्छे संकेत अपनी पोस्ट में शामिल करने है जिससे लोग आपकी पोस्ट की और आकर्षित हो।

6. आपको हमेशा सिर्फ सही और स्पष्ट जानकारी ही साझा करनी चाहिए , ऐसा करने से लोगो में आपके प्रति भरोसा बढ़ता है।

7. फोटो और वीडियो(रील) को इंस्टाग्राम सबसे जयादा महत्व देता है।

8. आप अच्छे–अच्छे विषयों को  ढूढ़ने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर,फेसबुक, यूट्यूब, आदि  का सहारा ले सकते है।

9. अगर आप चाहते है की आपके द्वारा की गई पोस्ट पर जायदा से जायदा उपभोगता लाइक और कमेंट कर सके इसके लिए आप अपनी पोस्ट में एक छोटा लेख यानि कमेंट और लाइक्स बढ़ाने के लिए अपनी पोस्ट में उपभोगताओं से कोई प्रश्न या फिर विनती कर सकते है।

Content Titleकौनसी फिल्में चल रही है 2022 में चालने वाली फिल्मों की जानकारी

Instagram Par Follower Kaise  Badhaye

दोस्तो हमने आपको बताया के कैसे आप ऐप्स के जरिए अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है। इन सभी के अलावा भी हम आज की इस ब्लॉग में आपको और भी तरीके बता रहे है जिनके जरिए आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है।चलिए जानते है इन तरीको के बारे में।

दोस्तो आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को 2 प्रकार से बढ़ा सकते है, 

1.पैड(Paid) यानी पैसे चुकाकर

2. फ्री में

  • इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के Paid तरीके

दोस्तो आप भी गूगल पर यही डुंडते होंगे की इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए..?इसका सीधा और सरल उत्तर आज हम अपनी इस ब्लॉग के माध्यम से दे रहे है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का एक सबसे जरूरी  तरीका है की आपके द्वारा साझा की गई पोस्ट जायदा से जायदा लोगो तक पहुंचे और जायदा से जायदा अकाउंट तक अपनी पहुंच बनाए ।ऐसा आप  2 तरीको से कर सकते है एक पैड और एक फ्री लेकिन उससे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होता है।ताकि इंस्टाग्राम पर आप जायदा से जायदा फॉलोअर्स बढ़ा सको, जायदा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलते ही प्रमोशन का टैब आपके मैन अकाउंट में मिल जाता है जो सिर्फ प्रोफेशनल अकाउंट में ही उपलब्ध होता है ।

कैसे आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बना सकते है, कैसे आप अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बनाकर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। ये सभी जानकारी हम अपनी अगली ब्लॉग में आपको उपलब्ध कराएंगे। ब्लॉग जायदा लंबी न हो इसलिए हमें आज की इस ब्लॉग को यही छोड़ना होगा। 

तो दोस्तो, कैसी लगी आप सभी को हमारे द्वारा लिखी गई यह ब्लॉग , नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएगा। आशा करते है आप सभी को हमारी यह ब्लॉग अच्छी लगी होगी जिसमे हमने बताया कि आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते है। हमारी ब्लॉग को इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , और ब्लॉग के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। 

……

1 thought on “Instagram पर followers कैसे बढ़ाएं 2023 में”

Leave a Comment