बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे और इसके फायदे

 

स्वागत है। हम आपको इस पोस्ट में Bank of Baroda me net banking kaise active kare in Hindi यह बताने जा रहे है. अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग कैसे चालू करे जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरी पढिये।

भारत देश में आधुनिक हो गया है इसका अर्थ यह है कि ज्यादातर कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। इससे लोगों की परेशानियां भी कम हो गई है क्योंकि आपको बैंक लेनदेन के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर से ही सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग के माध्यम से आप 24×7 कभी भी और कहीं से भी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। आपको बैंक की लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप बैंक ऑफ बडौदा के पहले से ही Existing Customer है और आप सोच रहे हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग कैसे चालू करे (bank of baroda me net banking kaise active kare?) तो आप सही जगह पर आए हैं।

हर एक व्यक्ति जिसका बैंक ऑफ़ बड़ौदा  में खाता है वो इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर इसका इस्तेमाल कर सकता है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन बैंकिंग के स्टेप बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कैसे करें वह जानकारी देने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Sharekhan Account Kaise Khole – शेयरखान मे निवेश खता कैसे खोले

Net Banking क्या है?

जैसे की नाम बताता है net banking यानि की इन्टरनेट द्वारा बैंकिंग दूसरे शब्दों में अपने Bank Account की डिटेल्स कही से भी किसी भी समय प्राप्त करने की प्रकिया को Net Banking कहते है।

 

 

आप Net Banking के द्वारा अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस, चेक बुक के लिए अप्लाई, पैसे ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेन्ट, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिल पेमेंट, आदि और कई चीजे अपने फ़ोन से ही कर सकते है। Internet Banking के द्वारा आप अपने बैंक एटीएम को चालू या बन्ध कर सकते है या फिर ट्रांसफर लिमिट लगा सकते है।

और अपने फ़ोन से आप पुरे समय की पासबुक भी देख सकते है। नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपका उस बैंक में खाता होना जरूरी है। इसके बिना आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नही कर पाएंगे।

Bank Of Baroda में Net Banking के लिए जरूरी जानकारी

बैंक ऑफ बरोड़ा नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सबसे पहले नीचे गए पॉइंट्स एकत्रित कर ले।

  1. आपका Bank Account Number
  2. अकाउंट में रजिस्टर्ड किया गया मोबाइल नम्बर
  3. रजिस्टर्ड Email ID
  4. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ATM कार्ड

अगर यह सब पॉइंट्स आपके पास हे तो ही आप के लिए अप्लाई कर सकते है। BoB Net Banking के लिए अप्लाई करने के लिए मुख्य तौर पर दो तरीके है – ऑनलाइन तरीका और ऑफलाइन तरीका.

हम इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग कैसे करें (bank of baroda me net banking kaise active kare?) करने के दोनों तरीके बताने वाले है लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा आपको कौन-कौनसी सर्विस प्रदान करती है जिसका आप घर बैठे फायदा ले सकते है।

यह भी पढ़े: Google Adsense Alternatives in Hindi for Low traffic, New websites In India

बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग के फायदे – BOB Net Banking Features

आपको कई सुविधाए उपलब्ध कराता है जिनसे आपका मूल्यवान समय बच सकता है और आपको बैंक में लंबी लाइन में खड़ा रहना नहीं पड़ता है।

  • आप इसके माध्यम से 24×7 कभी भी, कही भी और किसी को भी उसके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसे भेज सकते है।
  • बिजली, टेलीफोन आदि बिल भर सकते है।
  • मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, DTH रिचार्ज, रेलवे, बस, फ्लाइट बुकिंग कर सकते है।
  • अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.
  • Online Fund Transfer कर सकते है.
  • अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देख सकते है.
  • आप Loan Facility के लिए भी अप्लाई कर सकते है.
  • कभी भी आप एटीएम कार्ड को चालू या बन्ध कर सकते है।

इसके अलावा आप नेट बैंकिंग के माध्यम से और कई सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप भी के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करिए।

Bank of Baroda me net banking kaise activate kare?

अगर आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नेट बैंकिंग चालू करना चाहते है तो नीचे दिये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करिये।

Step 1 : सबसे पहले की ऑफिशल साइट पर जाइए। – Click Here

bank of baroda me net banking kaise active kare

Step 2 : पेज ओपन होने के बाद में Login to Net Banking के नीचे Not Registered (Retail User) पर क्लीक करे.

bank of baroda net banking registration in hindi

Next पेज में आपको कैप्चा एंटर करके सबमिट पर क्लिक करना है।

Step 3 : Validate पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी डालनी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग कैसे चालू करे

  • सबसे पहले अपने कार्ड का टाइप चुने (Master Card, Visa Card, Rupay)
  • उसके नीचे अपना 16 अंक का कार्ड नम्बर दाखिल कीजिए.
  • कार्ड का सही Expiry Date सलेक्ट करिए.
  • और आखिर में अपने ATM का पिन नम्बर और Captcha Code डालके next पर क्लिक कीजिए।

Next बटन पर क्लिक करते ही अगली विंडो में आपको अपने बैंक ऑफ बरोड़ा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर One Time Password यानी कि OTP भेजा जाएगा जिस आपको वेरीफाई करना होगा।

Step 3 : तिसरे स्टेप में आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना पड़ेगा इसके लिए एक यूनिक वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी का इस्तेमाल किया जाता है।

आपको नीचे दिए गए OTP बॉक्स में ओटीपी को दाखिल करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 4 : अगले पेज में आपको अपने बैंक अकाउंट का विवरण दिखाया जाएगा जैसे की खातेदार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आदि. एकबार यह सब विवरण चेक करले की उसमे कोई भूल तो नही है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बनाये?

Bank of Baroda लोग इन पासवर्ड बनाने के लिए यह points ध्यान में रखे।

  1. Type of Facility के ड्राप डाउन ऑप्शन में से Both View & Txn Rights को सिलेक्ट करे.
  2. Enter Preferred User ID में अपनी User ID डाले जिसकी लॉगिन करते समय जरूर पड़ेगी.
  3. Enter Sign-On Password में के लिए New Password दाखिल करें.
  4. उसके नीचे Re enter Sign-On Password में फिरसे वही पासवर्ड दर्ज करें.
  5. Transaction Password में डालिये जो कोई भी ट्रांसक्शन करते समय उपयोगी होगा।
  6. Re enter Transaction Passwordमें फिरसे वही दर्ज करें.
  7. और आखिर में next बटन पर क्लिक करिए.

Congratulations अब आप Bank of Baroda Net Banking के लिए Successfully Registered हो चुके है।

Bank of Baroda Internet Banking Helpline :

अगर आपको बैंक ऑफ बरोड़ा इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय कोई भी परेशानी आए तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उसका समाधान पा सकते हैं। यह सेवा 24×7 उपलब्ध है।

  1. 1800 22 33 44
  2. 1800 102 44 55

इसके अलावा भी आप barodaconnect@bankofbaroda.com ईमेल या फिर www.bobibanking.com के द्वारा भी उनका सम्पर्क कर सकते है।

अंतिम शब्द

हमारा देश भारत देश आधुनिक बन रहा है और आजकल बैंक में भी लाइन बहुत ज्यादा होती है। तो इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से समय बचा सकते हैं और इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के और कहीं भी फायदे होते हैं। आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट Bank of baroda me net banking kaise activate kare? (बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग कैसे करें?) पसंद आई होगी

यदि आपको हमारा आज का यह लेख बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नेट बैंकिंग कैसे चालू करे? (bank of baroda me net banking kaise activate kare) बहुत पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें ताकि वह लोग भी इस Informative जानकारी का फायदा उठा सके. मिलते है ऐसे ही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment